शिमला, 26 नवम्बर उपायुक्त की अध्यक्षता में बर्फ़बारी से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बर्फबारी के दौरान किसी को भी व्यवधान और परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए सभी विभाग त्वरित प्रतिक्रिया के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस सन्दर्भ में आज यहाँ उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि शोघी से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहन काफी समय से खड़े हैं जिससे बर्फ हटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इन खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बर्फ हटाने में उपयोग होने वाली मशीनों का ट्रायल करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग को एडवाइजरी जारी कर लोगों को अंगीठी जलाकर सोने और सभी बिजली उपकारों खासकर हीटर आदि को अच्छे से बंद करने के बारे में जागरूक करने को कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने होम गार्ड की स्पेशल टीम को 15 दिसंबर से सभी जरूरी उपकरणों के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी विपरीत स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने हेरिटेज बिल्डिंग का ऑडिट चेक करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए और इस सन्दर्भ में होटल एसोसिएशन के साथ बैठक करने को भी कहा।
सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में करें बैठक
उपायुक्त ने सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी बैठक आयोजित कर आकस्मिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडल दंडाधिकारी अपने क्षेत्र में आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से तालमेल बनाकर रखें। सभी अपने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, गैस सिलेंडर और डीजल का भण्डारण समय रहते सुनिश्चित कर लें। इसके अतिरिक्त, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयों की उपलब्धता और फ्रैक्चर होने की स्थिति में आवश्यक सामान होना जरूरी है। इस दौरान बताया गया कि डोडरा क्वार क्षेत्र में 6 महीने का राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी उपमंडल दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में हेलीपैड को जाने वाले मार्ग प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा के दौरान हवाई सहायता संबंधित क्षेत्र में पहुंचाई जा सके।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग और शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान पीने की पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बर्फबारी के दौरान अबाधित बिजली उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने वन क्षेत्रों से निकल रही बिजली लाइनों का विशेष ध्यान रखने को कहा। बर्फबारी के दौरान सबसे पहले अस्पताल जाने वाले रास्तों को खोलना प्राथमिकता रहेगी। इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस के टायर पर चेन लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि बर्फबारी में भी एंबुलेंस चलाई जा सके।
उपायुक्त ने नगर निगम शिमला को शहर की सभी स्ट्रीट लाइट भी समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ऐसे स्थलों को चयनित किया जा चूका है जहाँ बर्फबारी के दौरान समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, ऐसे मौसम को लेकर विभाग का ट्रैफिक प्लान भी तैयार है जिसके पूरे क्षेत्र की जिओ मैपिंग की जा चुकी है।
आपदा की स्थिति में 1077 पर करें संपर्क
बैठक में बताया गया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र का संचालन 24×7 किया जा रहा है जिसमें टोल फ्री नंबर 1077 पर किसी भी आपदा की जानकारी दी जा सकती है।
पांच सेक्टर में बांटा शिमला
जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है। हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके।
- सेक्टर-1– संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां। इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर होंगी।
- सेक्टर-2– ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथु, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय। इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज होंगे।
- सेक्टर-3– टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर। इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे।
- सेक्टर-4– डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड से छोटा शिमला, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, होली लॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और उच्च न्यायालय। इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा होंगी।
- सेक्टर-5– हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, मेहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी। इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा होंगे।
प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने वाले मार्ग
संजौली से आईजीएमसी
आईजीएमसी से कैंसर अस्पताल
केएनएच से कार्ट रोड
राजभवन से ओक ओवर
होली लॉज से रिज, रिच माउंट, यूएस क्लब, ओक ओवर और सचिवालय।
बालूगंज से पीटरहॉफ से चौरा मैदान से एजी ऑफिस।
लिफ्ट से हाईकोर्ट से ओक ओवर से छोटा शिमला।
कार्ट रोड से विक्ट्री टनल से सचिवालय
कार्ट रोड से विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए संजौली
कैनेडी चौक से अन्नाडेल।
छोटा शिमला से कसुम्पटी और पंथाघाटी
मेहली से शोघी होते हुए टूटीकंडी।