जदारी – बागूड़ी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों ने जमाया रंग
कण्डाघाट के जदारी – बागूड़ी का दो दिवसीय विजेश्वर देवता मे मेला शनिवार को देव पूजन परम्परा के साथ शुरू हुआ l
मेले के पहले दिन पांच स्कूलों, महिला मण्डलों और सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने समा बाँधकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया l खेलों के महिला वर्ग वॉलीबाल मुकाबलों में ममलीग और सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्डाघाट की टीमें फाईनल में पहुंची l
पुरुष वर्ग कबड्डी की 12 टीमों में कल्होग, देलगी और कण्डाघाट की टीमें जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंची l
मेले के पहले दिन मुख्यातिथि प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड सदस्या किरण मेहता ने मेले को प्राचीन संस्कृति का वाहक बताया और मेला कमेटी को 11 हजार प्रदान किए l विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्या लीला ठाकुर ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की देव संस्कृति को संजोए हुए है उन्होंने कमेटी को 51 सौ रुपए प्रदान किए l इस समारोह में प्रधान सीरिनगर राजविंद्र कौर, उप प्रधान प्रद्युम्न ठाकुर पूर्व प्रधान गुरविंद्र काला, कई पंचायतों के प्रतिनिधि, मेला कमेटी के सदस्य, बड़ी संख्या में क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक पंचायतों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l रविवार को मेले के समापन मौके पर प्रबंध निदेशक शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटेड सोलन एनएस धुम्मन, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाडी ज्योति ठाकुर,विशिष्ट अतिथि होंगे l
प्रधान मेला कमेटी राजेंद्र और सचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि इस दिन खेलों के फाईनल, कुश्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारितोषिक वितरण आकर्षण का केंद्र रहेंगे l