शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत कुठाड़ी में किये करोड़ों के उद्घाटन एवं शिलान्यास।

शिमला, 30 अक्टूबर 2024 शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत कुठाड़ी में किये करोड़ों के उद्घाटन एवं शिलान्यास।

घणासीधार-खदराला सड़क, पंचायत भवन और जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़ी के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने 9 करोड़ 50 लाख की लागत से स्तरोन्नत हुई घणासीधार-खदराला सड़क का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी में 15 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन एवं 5 लाख रुपये से नवनिर्मित जन सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास भी किया।

टिक्कर सब डिवीजन में 18 करोड़ के विकासात्मक कार्य प्रगति पर
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस समय पूरे टिक्कर सब डिवीजन में 18 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य प्रगति पर है और आने वाले समय में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने घणासीधार-खदराला सड़क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सड़क 1952 में बनाई गई थी और तत्कालीन प्रधानमंत्रीपंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी यहाँ पर यात्राकी थी। तिब्बत के साथ सीमा लगने के कारण इससड़क का अपना एक सामरिक महत्व भी है औरसाथ ही कोटखाई नावर के अतिरिक्त रोहडू और रामपुर की जनता भी इस सड़क से लाभान्वितहोगी। इसके अतिरिक्त, पिछले18 महीनों के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में 93 सड़कें पास हो चुकी है और इस वर्ष के अंततक संभवतः इनकी संख्या 100 हो जायेगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछली भाजपा सरकार ने इसस्वास्थ्य केंद्र को डिनोटिफाई कर दिया गया था, जिससे कि इस महत्वपूर्ण कार्य को पिछलीसरकार में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इसे दोबारा नोटिफाई किया और शीघ्र ही इसकार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठाड़ी के लिए भूमि दानकरने वाले स्थानीय निवासी नरेश संगरेल काहार्दिक धन्यवाद किया और उन्हें इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएंदी। उन्होंने बताया कि सत्ता में आने के बाद गंभीर विपरीत वित्तीयपरिस्थिति के बावजूद कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश भर में हर दिशा में अभूतपूर्व विकास कियाहै।
शिक्षा विभाग की चर्चा करते हुए उन्होंनेबताया कि वर्तमान समय में सीधी भर्ती औरअन्य माध्यमों के द्वारा हज़ारों की संख्या मेंशिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है, जिससे प्रदेशके छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आये।
रोहित ठाकुर ने बताया की जुब्बल नावरकोटखाई एक सेब बाहुल्य क्षेत्र है और सेब कीबागवानी प्रदेश की आर्थिकी का एक महत्वपूर्णभाग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सेब उद्योग केभविष्य के दृष्टिगत यूनिवर्सल कार्टन को लागूकरने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। साथ ही मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत बागवानो की 153 करोड़ रुपए की देनदारियों को भी एकमुश्त अदा किया है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते है।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि बदलते समय के साथ यह आवश्यक है कि हम बाकी दुनिया के साथ आगे बढ़े। लेकिन यह भी आवश्यक है कि हम अपनी संस्कृति और संस्कार से भी जुड़े रहे। क्यूंकि हमारी संस्कृति दुनिया की सर्वाधिक सुन्दर संस्कृति है और हमें अपनी पहचान बनाए रखनी है।
इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ी की छात्राओं ने मनमोहन नाटी की प्रस्तुति भी दी। शिक्षा मंत्री ने बच्चियों के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर 20000 रुपये देने की घोषणा भी की।

यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई के कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य लायक राम औस्टा, गुमान सिंह चौहान अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता, स्थानीय पंचायत के प्रधान ललित संगरेल, उप प्रधान किशन सपटा, नायब तहसीलदार टिक्कर इंदिरा वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    शिमला, 23 दिसम्बर शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम…

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    शिमला, 18 दिसम्बर बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन। दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : अनुपम कश्यप उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी नेताओं, जिलों व ब्लॉकों से पार्टी नेता व सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने की केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी।

    मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए।

    नराकास के वार्षिक पुरस्‍कार वितरण समारोह में एसजेवीएन, भारतीय जीवन बीमा निगम तथा यूको बैंक प्रथम पुरस्‍कार से सम्मानित।