पहली बार हवाई यात्रा की और गोवा पहुंचे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट।

पहली बार हवाई यात्रा की और गोवा पहुंचे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट।

  • गोवा में चर्च, मंदिर, बीच, ऐतिहासिक भवनों को निहार रहे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट
  • क्रूज राइड का लिया चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने आंनद
    प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की महत्वकांशी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट गोवा हवाई यात्रा करके पहुंच चुके है। जिंदगी में पहली बार चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने हवाई यात्रा की है। सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने हवाई यात्रा का खूब आंनद लिया। असल में 9 जनवरी की सुबह चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट हवाई सफर करने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल के टर्मिनल तीन पर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट को देखकर चिल्डन आफ स्टेट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एयरपोर्ट पर दौड़ती तेज जिंदगी की रफ़्तार की झलक ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को जीवन के एक अनोखे अनुभव का एहसास करवाया। इसके बाद बच्चे हवाई जहाज में बैठे और दिल्ली से गोवा पहुंचे। गोवा में समुद्र के किनारे थ्री स्टार होटल में सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ठहरे है।
    10 जनवरी को गोवा में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने नार्थ गोवा , कलंगुट और अगुआड़ा किला भ्रमण किया, जोकि 17वीं सदी पुर्तगाली काल का निर्मित है। ये किला राष्ट्रीय महत्व का सम्मारक है। इसे भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट निहारा। इसके अलावा अजुंना बीच और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का भी भ्रमण किया। 11 जनवरी को साउथ गोवा में चर्च का भ्रमण किया और इसके एतिहासिक महत्व का जाना। मंगेशी मंदिर जोकि सैंकड़ो वर्ष पुराना है। यहां पर भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने भ्रमण किया । इसके अलावा वर्का बीच और अन्य ऐतिहासिक स्थल भी घूमे और खूब आंनद किया।
    चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने गोवा में क्रूज राइड का खूब आंनद लिया।
    चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट 12 जनवरी को पणजी शहर, मीरामार बीच और डोना पाउला बीच पर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट भ्रमण करेंगे। 13 जनवरी को कलंगुट बाजार, और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में घूमेंगे। 14 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे गोवा से चंडीगढ़ तक वापिस हवाई यात्रा के माध्यम से पहुंचेगे।

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट जिन भी स्थानों पर जा रहे है। उनकी स्मृतियों को फोटो वीडियो के माध्यम से सहेजा जा रहा है। ताकि भविष्य में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट इन पलों को याद कर सके।
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट की सार्थकता फलीभूत हो रही है।

  • Related Posts

    सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चला रही- विक्रमादित्य सिंह

    सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चला रही- विक्रमादित्य सिंह सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में पहुंचे लोक निर्माण मंत्री 70 करोड़ रुपए से सलापड़- तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क…

    एसजेवीएन ने वर्ष 2025-26 के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन हासिल किया

    एसजेवीएन ने वर्ष 2025-26 के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन हासिल किया शिमला: 10.जनवरी 2025 एसजेवीएन को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क® इंडिया द्वारा ग्रेट प्लेस टू…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पहली बार हवाई यात्रा की और गोवा पहुंचे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट।

    सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चला रही- विक्रमादित्य सिंह

    एसजेवीएन ने वर्ष 2025-26 के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन हासिल किया

    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह लोन दिवस का आयोजन।

    उपायुक्त ने सभी बीडीओ के साथ की समीक्षा बैठक

    जनकल्याण से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लें अधिकारी – चंद्र प्रभा नेगी