शिमला, 09 जनवरी 2025 उपायुक्त ने सभी बीडीओ के साथ की समीक्षा बैठक
सभी बीडीओ क्षेत्र का विस्तृत दौरा कर समस्याएं ढूंढे और निराकरण करें – उपायुक्त
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करें और समस्याओं को ढूंढ कर उनके निराकरण का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं लेकिन फिर भी कहीं न कहीं प्रतिबद्धता की कमी है जिससे कार्यों की गुणवत्ता में कुछ कमी रह रही है।
उपायुक्त आज यहाँ जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में मॉडल विलेज और एस्पिरेशनल विलेज बनाने के लिए भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के बैंकों में ऐसे खातों की जाँच करें जो काफी समय से निष्क्रिय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे खातों में अभी भी कुछ योजनाओं का बजट पड़ा हो सकता है जिसे किसी और योजना के तहत व्यय कर लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता और एसडीओ को धरातल पर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच करनी होती है और उसके लिए उनका प्रशिक्षण समय-समय पर करवाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी बीडीओ को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
सभी बीडीओ ने परंपरागत संरचनाओं के कायाकल्प को लेकर दी प्रेजेंटेशन
बैठक में बताया गया कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने खण्ड के तहत 05 परंपरागत संरचनाओं का कायाकल्प करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए थे जिसको लेकर आज सभी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से उपायुक्त को अवगत करवाया। इन परंपरागत संरचनाओं में घराट, बावड़ी, चश्मे, सराय और किचन शेड शामिल हैं।
उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में प्राचीन घराट के जीर्णोद्धार को देखते हुए कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी पंचायतों में लोगों को प्राचीन घराट का इस्तेमाल करने के राजी करें ताकि मोटे अनाज का प्रचलन बढ़े और इन घराट के जीर्णोद्धार करने का असल लाभ भी हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ने का भी सुझाव दिया ताकि पारम्परिक तरीके से मोटे अनाज की पिसाई हो और इससे कमाई का साधन भी उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि परंपरागत संरचनाओं के कायाकल्प और जीर्णोद्धार में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये और इनका सौंदर्यीकरण भी किया जाए।
अनुपम कश्यप ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र में मुख्य सड़क के साथ पानी जल स्रोत को विकसित कर खुरली बनाने के लिए कहा ताकि जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
मनरेगा और आवास योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य करें हासिल
उपायुक्त ने विभिन्न आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने खण्ड में आवास बनाने के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना की खण्डवार समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, एस्पिरेशनल ब्लॉक, इको-विलेज स्कीम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सीएम-हेल्पलाइन आदि की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, जिला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, सभी खण्ड विकास अधिकारी और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।