प्राप्त दावों का समय रहते करें निपटारा – उपायुक्त शिमला।

शिमला, 07 अक्तूबर, 2024 प्राप्त दावों का समय रहते करें निपटारा – उपायुक्त

फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक का आयोजन

इस वर्ष जिला शिमला में 13 हजार 861 बागवानों ने 6 लाख 69 हजार पेड़ों का करवाया बीमा

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बागवानी एवं कृषि विभाग एवं इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में शिमला जिला की बीमा योजना के अंतर्गत कवर फसलों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत जिला में 6 फसलों को शामिल किया गया है जिसमें सेब, आम, आडू, अनार, साइट्स एवं पल्म की फसलें शामिल है। इस वर्ष जिला शिमला में 13 हजार 861 बागवानों ने 6 लाख 69 हजार पेड़ों का बीमा करवाया है। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में प्रत्येक वर्ष योजना के अंतर्गत बागवानों द्वारा बीमा कम करवाया जा रहा है जिसको बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके।
अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में बागवानी के क्षेत्र में फ्यूचर जनरली टोटल इंश्योरेंस सॉल्यूशन एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया कार्यरत है। उन्होंने इंश्योरेंस कंपनियों को मौसम विषमताओं से फसलों को हुए नुकसान के प्राप्त दावों को समय रहते निपटारा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना मौसम की विषमताओं द्वारा उपज की संभावित क्षति से कृषकों को हुए नुकसान की भरपाई करती है। योजना के अंतर्गत तापमान, वर्षा, तापमान में उतार चढ़ाव, हवा की तेज गति एवं ओलावृष्टि जोखिम शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी फसलों पर बीमित राशि प्रति पेड़ के हिसाब से 5 प्रतिशत कृषक अंश देय प्रीमियम प्रति पेड़ जमा करना पड़ता है।
बैठक में बागवानी एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण तथा इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    शिमला, 23 दिसम्बर शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम…

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    शिमला, 18 दिसम्बर बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन। दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : अनुपम कश्यप उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी नेताओं, जिलों व ब्लॉकों से पार्टी नेता व सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने की केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी।

    मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए।

    नराकास के वार्षिक पुरस्‍कार वितरण समारोह में एसजेवीएन, भारतीय जीवन बीमा निगम तथा यूको बैंक प्रथम पुरस्‍कार से सम्मानित।