प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त

प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त
जिला में 112 सड़के बर्फबारी के चलते बाधित।

शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण शिमला का उपरी क्षेत्र में अनेकों सड़के बाधित हो गई है। शाम छह बजे तक 112 सड़के बंद होने की सूचना प्राप्त हुई है। जबकि चंडीगढ़ से शिमला और बिलासपुर धर्मशाला से शिमला मार्ग पूरी तरह से खुला है। वहीं शिमला शहर का सर्कुलर मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला हुआ है।
उन्होंने कहा कि बाधित सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में 8, ठियोग में 1, कोटखाइ में 48, जुब्बल में 7, रोहड़ू 27, रामपुर में 7, चैपाल 1, कुपवी 2 और कुमारसैन 6 और डोडरा क्वार की पांच सड़के बर्फबारी के कारण बाधित हुई है।

उन्होंने कहा कि बागबानों और पर्यटकों के लिए बर्फबारी काफी सुखद साबित होने के संकेत है। लेकिन हमें बर्फबारी के दौरान अपने आप को सुरक्षित करना है। प्रशासन के दिशा निर्देशाों के बाद ही आवाजाही करें। इसके अलावा बुजुर्ग बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखे। प्रशासन बर्फबारी को लेकर सारी पूर्व तैयारियां की है। शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा जा चुका है। जबकि संवेदनशील मार्गों पर मिटटी रखी गई है जोकि बर्फबारी के दौरान सड़क को बहाल करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। इसके अलावा मशीनरी और पुलिस फोर्स, गृह रक्षकों की तैनाती भी की गई है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें। प्रशासन के समय समय पर आने आदेशों का पालन करें। इसके साथ ही कोई भी सूचना बर्फबारी, मार्गों से जुड़ी हो तो स्थानी और जिला प्रशासन के साथ सांझा करें।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान आवश्यक सूचना एंव निर्देश जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिमला में विंटर कार्निवाल का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसे में यहां पर भी कई तरह की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक संध्याओं को आयोजन किया जा रहा है । इसमें भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।

  • Related Posts

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    शिमला, 23 दिसम्बर शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम…

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    शिमला, 18 दिसम्बर बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन। दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : अनुपम कश्यप उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी नेताओं, जिलों व ब्लॉकों से पार्टी नेता व सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने की केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी।

    मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए।