उपायुक्त शिमला 21 अगस्सुत को सुबह 11 बजे करेंगे आपातकालीन बैठक।

उपायुक्त सुबह 11 बजे करेंगे आपातकालीन बैठक।
बालूगंज क्रॉसिंग के पास हुए भू स्खलन को लेकर बैठक में होगी चर्चा।
बैठक में सबंधित अधिकारी और स्टेट जियोलॉजिस्ट रहेंगे मौजूद।

बालूगंज क्रॉसिंग के पास फिर से हुए भू – स्खलन से चौड़ा मैदान मार्ग पर बने रेन शेल्टर के धंसने घटना सामने आई है । ऐसे उक्त क्षेत्र में भारी आपदा को देखते हुए सुबह 11 बजे उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता कार्यालय में आपातकालीन बैठक 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसमें भू स्खलन की जद में आए हुए भवनों के अधिकारी आपातकालीन बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे, जिनमें खासतौर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, दीपक प्रोजेक्ट , मृदा जांच कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, स्टेट जियोलॉजिस्ट पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि उक्त स्थान पर भारी भू स्खलन होने से आस पास के क्षेत्र में खतरा बना हुआ है जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी ।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाला यातायात अब वाया चक्कर से होकर भेजे जा रहें है।। वहीं बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा पा रहें है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग करें। इसके अलावा कार्यालय, स्कूल आने जाने वाले भी नई यातायात व्यवस्था के साथ सहयोग करें। इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक एडवांस में निकलना सुनिश्चित करें।

  • Related Posts

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्तजिला में 112 सड़के बर्फबारी के चलते बाधित। शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने…

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    शिमला, 23 दिसम्बर शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी नेताओं, जिलों व ब्लॉकों से पार्टी नेता व सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने की केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी।

    मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए।