अल्पावधि के लिए 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जायेगा तैयार – विक्रमादित्य सिंह

अल्पावधि के लिए 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जायेगा तैयार – विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने किया एमएलए क्रॉसिंग के समीप भूस्खलन का किया निरीक्षण।

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहाँ एमएलए क्रॉसिंग के पास हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि एमएलए क्रॉसिंग के पास हुए भूस्खलन से बालूगंज वाली सड़क मलबे से दब गई है। अल्पावधि के लिए 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जायेगा ताकि लोगों को आने जाने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक दृष्टि से इस क्षेत्र का वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट कर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। इस सड़क के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित डीपीआर तैयार की जा रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा से चौड़ा मैदान बालूगंज सड़क को भी ठीक करने के लिए दीर्घकालिक दृष्टि से समाधान निकाला जायेगा। इस सड़क में जल निकासी की समस्या की बात भी सामने आई है उस दृष्टि से भी आवश्यक कार्य किया जायेगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग 15 करोड़ से खरीदेगा अतिरिक्त वैली ब्रिज।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बरसात के मध्यनजर पूरे प्रदेश में काफी पुलों को क्षति हो रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिरिक्त वैली ब्रिज की खरीद की जाएगी और इस पर 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएंगी।

लोक निर्माण मंत्री ने धामी महाविद्यालय का किया निरीक्षण।

इसके उपरांत लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ 16 मील स्थित राजकीय महाविद्यालय धामी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि धामी महाविद्यालय के भवन के साथ काफी दरारें आई हुई है जिससे महाविद्यालय का एक हिस्सा असुरक्षित हो गया है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का भवन अभी भी सुरक्षित है लेकिन बड़ी-बड़ी दरारों से खतरा बना हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग वाली सड़क से महाविद्यालय की सड़क तक काफी दरारे आई है। इस क्षेत्र को चरण वार वैज्ञानिक तरीके से ठीक किया जायेगा ताकि महाविद्यालय भवन को सुरक्षित किया जा सके।
इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका निराकरण किया।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप, पूर्व विधायक सोहन लाल, लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता सुरेंद्र कुमार जगोटा, अधीक्षण अभियंता दीपक राज, प्राचार्य डॉ जनेश कपूर, मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्तजिला में 112 सड़के बर्फबारी के चलते बाधित। शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने…

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    शिमला, 23 दिसम्बर शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त

    शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे बाल देखभाल संस्थान के बच्चे – अनुपम कश्यप।

    बागवानी मिशन के तहत 30 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन।

    लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी नेताओं, जिलों व ब्लॉकों से पार्टी नेता व सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने की केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी।

    मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए।