शिमला, 9 सितम्बर अंडर 19 ब्यॉज टूर्नामेंट शिमला जोन-1 के उद्घघाटन समारोह GSS स्कूल भट्टाकुफर में अजय शर्मा निदेशक पर्सनल SJVN ने की बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। शिमला जोन -1 के टूर्नामेंट भट्टाकुफर स्कूल में चल रहे हैं। जिस में 18 स्कूलों के 470 विद्यार्थ भाग ले रहे है। उन्होने कहा कि SJVN पानी से बिजली तैयार करती है। और अब सौरऊर्जा से भी बिजली तैयार कर रहे हैं। उन्होने कहा कि SJVN ने 1500 मेगावाट के नाथफा झाकड़ी प्रोजेक्ट से शुरुआत की थी।
प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्त
प्रशासन के आदेशों का पालन करें आम जनता- उपायुक्तजिला में 112 सड़के बर्फबारी के चलते बाधित। शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने…